मुंडेश्वरी सभागार मे जिलाधिकारी द्वारा किया गया समीक्षात्मक बैठक

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर/भभुआं - जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी ने सरकारी योजनाओं के धीमे निष्पादन पर कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित प्रखंडों के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।उन्होंने दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं की क्लोज मॉनिटरिंग करें तथा निर्धारित रोस्टर के अनुसार नियमित समीक्षा सुनिश्चित करें। सदर अनुमंडल में राशन कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए डीएम ने तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

अंबेडकर समग्र कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र लाभार्थी तक पहुँचे, इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने लोहिया स्वच्छता अभियान एवं इंदिरा आवास योजना की भी अलग से समीक्षा करने के आदेश दिए और उप विकास आयुक्त को इन योजनाओं की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में फ्लैगशिप कार्यक्रमों के तहत भूमि की आवश्यकता से जुड़े मुद्दों की भी समीक्षा की गई। इस पर सभी अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आवश्यकता वाली भूमि को चिह्नित कर एक सप्ताह के भीतर संबंधित विभागों को उपलब्ध कराएँ। साथ ही, अपर समाहर्ता को निर्देश दिया गया कि राजस्व कार्यों की नियमित समीक्षा करते हुए भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया को तेज किया जाए। बैठक में सभी विभागीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट