
तेजस्वी प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाया नवाचार का अद्भुत प्रदर्शन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Apr 29, 2025
- 164 views
तलेन। नगर तलेन के पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को "तेजस्वी प्रदर्शनी" का सफल आयोजन विधालय के प्राचार्य अशोक कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और तकनीकी दक्षता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के नोडल शिक्षक सीताराम लववंशी एवं भगवान सिंह लववंशी के निर्देशन में दो टीमों द्वारा तैयार किए गए नवाचार प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित किया गया। "टेक्निकल टीम वर्क" टीम ने एक ऐसा डिवाइस प्रस्तुत किया, जिसके माध्यम से बिना हेलमेट पहने बाइक स्टार्ट नहीं हो सकती। वहीं "इलेक्ट्रिक मास्टर" टीम ने किसानों के लिए एक विशेष टॉर्च विकसित की, जिसमें फर्स्ट एड किट भी सम्मिलित है।
उल्लेखनीय है कि दोनों टीमों के प्रोजेक्ट्स का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु हुआ है। तेजस्वी योजना के अंतर्गत प्रत्येक छात्र को ₹2000 की सीड मनी प्रदान की गई है, जिससे वे अपने उत्पादों को और अधिक परिष्कृत कर बाजार में विक्रय हेतु तैयार कर सकें।
प्रदर्शनी में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती स्नेहलता तिवारी , प्रकाश नारायण सोनी , प्रमोद सिंह पवार श्रीमती अनीता विजयवर्गीय, श्रीमती दर्शनामहेश्वरी ,श्रीमती दर्शना तिवारी ,श्रीमती सपना यादव , महेश पवार , पवन कुमार यादव , अवधेश कुमार यादव , गौरी लाल यादव सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे तथा छात्रों के नवाचार और प्रयासों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में अभिभावकों एवं स्थानीय नागरिकों ने भी विद्यार्थियों के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उक्त जानकारी विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अनिल कुमार यादव ने दी।
रिपोर्टर