भिवंडी में फर्जी दस्तावेजों के सहारे रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार घुसपैठ रैकेट की जांच में जुटी पुलिस

भिवंडी। ठाणे जिले के भिवंडी शहर में पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को तीन अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत में दाखिल हुए थे और स्थानीय स्तर पर मजदूरी और सफाई जैसे कार्यों में लगे हुए थे। पुलिस ने बताया कि इन सभी के खिलाफ 'विदेशी नागरिक अधिनियम 1946' और 'भारतीय दंड संहिता' की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक पहली कार्रवाई शांतिनगर पुलिस थाने द्वारा की गई, जहाँ से आसिफ आतिक शेख (24) और मोहम्मद आलीम अमजद खान (40) को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत में रह रहे थे और सार्वजनिक शौचालयों की सफाई का काम कर रहे थे। एक आरोपी के पास से पुलिस ने 5 हजार का मोबाइल फोन बरामद किए हैं। दूसरी गिरफ्तारी कोनगांव पुलिस ने की, जिसमें चरनी पाडा, रहनाल गांव गांव में रहने वाली महिला याससीन मोहम्मद सोफी शेख (33)को राजनोली नाका से गिरफ्तार किया है।उसके पास से 10 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।

तीसरा मामला नारपोली पुलिस थाने का है, जहां से शरीफुल गुलाम शेख (21) नामक युवक को हिरासत में लिया गया। वह फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड के सहारे भिवंडी में रह रहा था। पुलिस ने उसके पास से नकली दस्तावेज और मोबाइल फोन जब्त किए हैं। सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इन सभी आरोपियों को फर्जी दस्तावेज किसने उपलब्ध कराए और क्या इनका कोई संबंध किसी संगठित घुसपैठ रैकेट या आपराधिक नेटवर्क से है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी और भिवंडी सहित पूरे ठाणे जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों पर शिकंजा कसा जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट