आयुष्मान दिवस पर कार्यक्रम


रोहतास।आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर आज नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल,जमुहार के ओपीडी क्षेत्र में नारायण नर्सिंग कॉलेज की ओर से आयुष्मान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया ।इस अवसर पर वहां उपस्थित लोगों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मिलने वाली सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई तथा आम जन जीवन को इससे होने वाले लाभ के प्रति जागरूक किया गया। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत दिवस हर साल 30 अप्रैल को मनाया जाता है ।यह दिवस उस ऐतिहासिक पहल की याद दिलाता है जब आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत हुई थी ।स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत सरकार के द्वारा प्रदत यह एक ऐसी क्रांति है जिसने करोड़ों भारतीयों को निःशुल्क और सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में आशा की नई किरण प्रदान की है। संस्थान के प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने आयुष्मान भारत योजना द्वारा नारायण मेडिकल कॉलेज के तत्वावधान में की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संस्थान के चिकित्सकों ,नर्सिंग कर्मचारी एवं सभी अस्पताल कर्मचारियों को साधुवाद व्यक्त किया है ।उन्होंने कहा कि सभी के संयुक्त प्रयास से नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लगातार चार वर्षों से आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सेवा प्रदाता के रूप में बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त करता रहा है जो कि संस्थान के लिए गर्व का विषय है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत वर्ष 2018 से लेकर अब तक नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल के माध्यम से लगभग पचास हजार मरीजों का उपचार किया जा चुका है जो कि बिहार में निजी क्षेत्र के किसी भी अस्पताल के लिए सर्वाधिक संख्या है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट