
मोती कारखाना मालिक रणजीत बाफना और वासुदेव खामकर पर पानी चोरी का केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 30, 2025
- 366 views
भिवंडी मनपा की बड़ी कार्रवाई, अवैध नल कनेक्शन व पाइप लाइन का शुरू किया निरीक्षण
भिवंडी। भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका द्वारा अवैध जल कनेक्शन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दो उद्योगपतियों के खिलाफ शांतीनगर पुलिस स्टेशन में आपराधिक मामला दर्ज कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभाग समिति क्र. 2 अंतर्गत दुर्गा कंपाउंड, नागाव में किए गए निरीक्षण में यह पाया गया कि रणजीत बाफना ने मोती कारखाने के लिए मनपा की पूर्व अनुमति के बिना ही नगरपालिका की जलवाहिनी को नुकसान पहुंचाते हुए ½ इंच और 2/2 इंच व्यास का अवैध औद्योगिक जल कनेक्शन लिया। इस कार्य के लिए उन्होंने सड़क की खुदाई भी की, जिससे नगरपालिका को करीब 99,984 रुपये का नुकसान हुआ। इस मामले में उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 324(4)(5), 326(क), और 303(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसी प्रकार, दुर्गा कंपाउंड के ही एक अन्य भूखंड पर वासुदेव खामकर ने भी बिना अनुमति के चार अवैध औद्योगिक जल कनेक्शन लिए। इसके लिए उन्होंने भी सड़क की खुदाई की, जिससे जलवाहिनी और सड़क को गंभीर नुकसान हुआ। मनपा की रिपोर्ट के अनुसार, इस अवैध कार्य से कुल 6,34,704 रुपये का नुकसान हुआ है। उनके खिलाफ भी उपरोक्त धाराओं के तहत शांतीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है। यह कार्रवाई पालिका प्रशासक तथा आयुक्त अनमोल सागर के आदेश पर कार्यकारी अभियंता संदीप पटणावर के मार्गदर्शन में,उप अभियंता उद्धव गावडे के अधीन, पथक प्रमुख विराज भोईर, अरफात खान और रत्नदीप भालेराव की टीम ने की। महानगरपालिका ने स्पष्ट किया है कि शहर में जल आपूर्ति प्रणाली से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ इसी तरह सख्ती से कार्रवाई की जाती रहेगी।
रिपोर्टर