अपाचे मोटरसाइकिल के साथ दो बालक निरूद्ध अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी

कैमूर-- जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा एक अपाचे मोटरसाइकिल के साथ दो बालकों को विधि विरुद्ध के आरोप में किया गया निरूद्ध अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष के द्वारा बताया गया, कि रविवार के दिन थाना क्षेत्र अन्तर्गत कझार घाट के पास थाना प्रशासन द्वारा वाहन की चोरी, वाहन से घटना दुर्घटना व अन्य अवैध सामानों की परिचालन पर रोक के मद्देनजर वाहनों की जांच किया जा रहा था। जिस क्रम में अपाचे गाड़ी पर सवार तीन लोग आ रहे थे, प्रशासन द्वारा जांच करते हुए देखकर गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, वही दो बालकों को गिरफ्त में लिया गया जिनसे मिले जानकारी के आधार पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट