
सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का गंभीरता से निराकरण करें विभाग प्रमुख - कलेक्टर
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- May 05, 2025
- 67 views
राजगढ़ । जल संसाधन विभाग, मोहनपुरा-कुण्डालिया परियोजना, सी.एम. हेल्पलाईन में हमेशा डी-ग्रेड में रहने से जिले की रैकिंग खराब हो रही है। संबंधित अधिकारी की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक में दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मण्डराह भी उपस्थित रहे।
बैठक में सी.एम. हेल्पलाईन की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग डी-ग्रेड में आने एवं शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक जवाब न देने पर डी.पी.एम. का 15 दिवस का वेतन काटने के निर्देश भी दिए। साथ ही कृषि विभाग, पी.एच.ई. विभाग, खाद्य विभाग को निर्देशित किया कि अपनी रैकिंग सुधारें। बॉटम-5 वाले अधिकारियों में बीएमओ खुजनेर के विरूद्ध कार्यवाही हेतु लिखने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी ब्यावरा, सिविल सर्जन जिला अस्पताल, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी ब्यावरा की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने 7 शिकायते समय बहाय होने पर प्रति शिकायत, 1-1 हजार का जुर्माना अधिरोपित करने के निर्देश दिए।
पार्वती- सुठालिया परियोजना में मंदिर का मुआवजा पेंडिंग होने पर तहसीलदार नरसिंहगढ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही तहसीलदार खिलचीपुर द्वारा खाद्य विभाग की शिकायतों का गंभीरता से निराकरण न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया। जाति प्रमाण पत्र अभियान की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी को निर्देश दिए कि जाति प्रमाण पत्र डिस्पोजल में गति लाए। अभी तक जिले में ओबीसी, एससी, एसटी के छात्रों को 26,757 जाति प्रमाण पत्र स्कूलों में वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने सभी अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र अंतर्गत राशन दुकानों की ई-केवायसी की समीक्षा करे। साथ ही सुनिश्चित करें की शत-प्रतिशत ई-केवायसी हो। इस अवसर पर सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहें।
रिपोर्टर