
एसपी ने जारी की एडवाइजरी
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 06, 2025
- 135 views
रोहतास। आरक्षी अधीक्षक के डीपी लगाकर पैसे मांगने वाले लोगों की गयी शिकायत पर आरक्षी अधीक्षक रौशन कुमार ने एडवाइजरी जारी करते हुए किसी भी व्यक्ति को पैसे नहीं देने की बात कही है। उन्होंने ने बताया कि साइबर ठग आनलाइन प्राथमिकी से मोबाइल नंबर निकालकर नाम छांटने,धारा बढ़ाने समेत कई बिंदुओं पर लाभ दिलाने के बारे में पैसे मांगने की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई किया जा रहा है। लेकिन आम नागरिकों को सावधानी से रहना है। किसी को पैसे नहीं देने हैं। एक व्यक्ति ने बताया कि 18 सितंबर 2023 को डीआईजी एवं डीएम के फोटो लगाकर पैसे मांगने को लेकर साइबर थाना डिहरी में आवेदन दिया। जहां साइबर थाना में बैठे पुलिस अधिकारियों ने उक्त व्यक्ति से आनलाइन बात भी किया। जिसमें पुलिस अधिकारी नीतीश कुमार ने उस समय साइबर थानाध्यक्ष से बात कर प्राथमिकी दर्ज करने के बदले सूचक को टाल मटोल किया गया। अभी तक दिये गये आवेदन की जांच नहीं किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमसे बड़े अधिकारी का मामला है। इस लिए दर्ज नहीं किया जाएगा। जबकि साइबर अपराधियों के द्वारा पुलिस वर्दी में फोटो डीपी पर लगाकर साइबर अरेस्ट कर पैसे की मांग लगातार किया जा रहा है। साइबर थाना बनने के बाद भी एैसे लोगों पर कार्रवाई नहीं हो पा रहा है। सतकर्ता ही जरूरी है। अपने स्वविवेक से काम लेना है। एवं आरक्षी अधीक्षक रौशन कुमार रोहतास के द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करना है।
रिपोर्टर