
जिला जदयू का बैठक संपन्न
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 10, 2025
- 57 views
रोहतास। जिला जदयू के जिला कार्यालय, सासाराम में जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा तथा प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा द्वारा पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों एवं विधानसभा क्षेत्र-प्रभारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक की तैयारी की समीक्षा करना, इसमें तेजी लाना तथा आवश्यक रूपरेखा निर्धारित करना था। बैठक को सम्बोधित करते हुए संजय कुमार झा ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए संगठन का कार्य जमीनी स्तर पर वास्तविक रूप से दिखना चाहिए। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर लोगों से मिलने तथा उन्हें पार्टी से जुड़ने हेतु प्रेरित करने की भी नसीहत दी। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की सेना तथा उनके नापाक इरादों को ध्वस्त करने को लेकर भारतीय सेना के शौर्य-पराक्रम की प्रशंसा करते हुए उनके बलिदान के प्रति संवेदना भी प्रकट की। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि 2025 में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का जो 225 का नारा है, उसे मूर्तरूप देने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से तैयार होना है। उन्होंने सबको अपनी जिम्मेदारी के प्रति सजग रहने की बात कही। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की सबको मिलकर एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर बूथ कमिटी के कार्य को अविलम्ब पूरा कर लिया जाना चाहिए। बैठक में अलख निरंजन, रेणु कुशवाहा,उपेन्द्र पटेल, दीपक चौबे, सिकंजय सिंह, डॉ0 अमरेंद्र कुमार,अशोक प्रजापति, धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार शर्मा,नवनीत राय, रूपेश चन्द्रवंशी, अशोक चौधरी, विनोद कुशवाहा,हरिहर पटेल तथा गंगा बिन्द सहित अनेक पार्टी के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर