हर्ष हायरिंग में दो को लगी गोली मौके पर पहुंचे पुलिस


रोहतास। जिले के डिग्री थाना क्षेत्र के बारह पत्थर मोहल्ला में रविवार कि रात एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग होने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज तार बंगला स्थित अदरी देवी मेमोरियल अस्पताल मे चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने जिस लड़की कि शादी हुई है, उसके दो भाईयों को हिरासत मे लेकर पुछ ताछ कर रही है। घटना के बारे मे बताया जाता है कि बारह पत्थर निवासी स्वर्गीय बसंत चंद्रवंशी कि पुत्री कि शादी रविवार कि रात उनके घर से ही हो रही थी। बारात औरंगाबाद से आया था। दरवाजे पर शादी का डीजे बज रहा था। उसी दौरान किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी, और गोली पड़ोस के 13 वर्षीय बालक धर्मराज कुमार और पहलेजा निवासी वेटर का काम कर रहा जितेन्द्र सोनी का पुत्र शुभम सोनी को जा लगा। गोली लगते ही शादी समारोह में भगदड़ मच गई। बताया जाता है कि पिस्टल से फायरिंग करने वाला व्यक्ति भागने में सफल रहा। घायल दोनों युवकों को आनन-फानन में अदरी देवी मेमोरियल अस्पताल तार बंगला में भर्ती कराया गया जहां डां बिरेंद्र कुमार ने घायल के शरीर से गोली निकालकर सफल आपरेशन किया।

थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार ने बताया कि हर्ष फायरिंग में गोली लगने से दो लोगों घायल हुए हैं, जो खतरे से बाहर बताए जाते हैं। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट