
रियलिटी शो 2025 के मेगा शो में 10 वां स्थान
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 13, 2025
- 80 views
रोहतास।सिंगिंग सुपरस्टार उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड रियलिटी शो 2025 के तहत मेगा ऑडिशन के लिए रोहतास जिला अंतर्गत संझौली प्रखंड के इंग्लिश चैता गांव निवासी किसान पुत्र ब्रजेश पांडे को टॉप 10 गया में चयन होकर जिले का नाम रौशन किया है ।इंटरटेनमेंट वर्ल्ड पटना के ऑडिशन जज सतीश कुमार ने फाइनल मेगा ऑडिशन में शामिल होने के लिए श्री पांडे को प्रमाण पत्र भी दिया है इस संबंध में बृजेश के मामा भाजपा नेता आनंद पांडे ने बताया कि मेरा भगिना पिछले पांच वर्षों से हरिद्वार में रहकर संगीत की शिक्षा प्राप्त कर खासकर भजन गायन में अपनी तैयारी कर रहा है। इसी का प्रतिफल है कि वह टॉप 10 में अपना स्थान बनाया है। इससे ग्रामीणों में काफी खुशी है।
रिपोर्टर