
बरसठी-सलखापुर हाल्ट स्टेशन पर शीघ्र बनेगा रेलवे क्रॉसिंग : जज सिंह अन्ना
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- May 16, 2025
- 114 views
जज सिंह अन्ना ने जताया आंदोलनकारियों, पत्रकारों और प्रशासन का आभार
बरसठी (जौनपुर)। बरसठी-सलखापुर हाल्ट रेलवे स्टेशन पर शीघ्र ही रेलवे क्रॉसिंग निर्माण की स्वीकृति मिलने की खबर से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। इस सूचना के मिलते ही वर्षों से रेल सुविधाओं की मांग कर रहे आंदोलनकारियों के चेहरे खिल उठे। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जज सिंह अन्ना ने इसे जनआंदोलन की जीत बताया और सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया।
अन्ना ने बताया कि बरसठी और सलखापुर हाल्ट स्टेशन पर अब क्रॉसिंग का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है। इसके बाद स्टेशन पर दोहरीकरण के साथ टिकट बुकिंग काउंटर, स्टेशन मास्टर आवास, यात्री प्रतीक्षालय, शौचालय और स्टेशन बाउंड्री का भी निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन बरसठी, जरौना, भन्नौर कटवार, बारीगांव नेवादा और मड़ियाहूं सहित पूरे पूर्वांचल में एक नई रेल जागरूकता लाया है। जज सिंह अन्ना ने जोर देकर कहा कि इसका श्रेय न तो किसी सांसद को जाता है और न ही किसी विधायक को, बल्कि यह आम जनता, स्थानीय पत्रकारों, अधिकारियों और संघर्षरत आंदोलनकारियों की तपस्या का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में बरसठी को पूर्ण स्टेशन का दर्जा मिलेगा।रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 20 वर्षों से खराब पड़े हैंडपंप की मरम्मत (रिबोर) की माँग की जा रही है। यात्रियों को पीने के पानी की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है, ऐसे में रेल मंत्रालय से शीघ्र नया हैंडपंप लगवाने की माँग की गई है।
रिपोर्टर