पूर्व विधायक ने संझौली में ट्रेन रोक की मांग


रोहतास ।दिल्ली में रेल मंत्री माननीय अश्विनी वैष्णव भारत सरकार से मिलकर काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने काराकाट विधान सभा क्षेत्र के संझौली में गाड़ी संख्या - अप-13250,डाउन -13249 भभुआ -इंटर सिटी एक्सप्रेस, एवं बिक्रमगंज में गाड़ी संख्या -अप- 18639,डाउन -18640 आरा -रांची ट्रेन का ठहराव हेतु ज्ञापन सौपा, जिसपर माननीय मंत्री जी ने जनहित में दोनों ट्रेनों के ठहराव हेतु सकारात्मक आश्वासन दिया!

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट