
उचित कीमत देने की मांग डीएम एवं एसपी से किया
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 17, 2025
- 57 views
रोहतास। जिले के सासाराम अंचल अंतर्गत 13 मौजा के किसानों ने एकजुट होकर जिलाधिकारी उदिता सिंह से रेलवे में भूमि अधिग्रहण की सरकारी मूल्य के साथ आज की स्थिति के अनुसार भुगतान करने की गुहार लगाई है।
किसान नेता सह समाजसेवी बबन बिद्रोही तथा वार्ड पार्षद 44 के प्रतिनिधि सरोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जुटे सासाराम अंचल अंतर्गत 13 मौजा के सैकड़ों किसानों ने डीएम के समक्ष समस्या निदान के लिए गुहार लगाया।
समाजसेवी सह किसान नेता बबन बिद्रोही ने बताया कि सासाराम अंचल अंतर्गत धर्मपुरवा बसंतपुर घटमापुर आदि 13 मौजा से रेलवे ने करवंदियां सासाराम के बीच आरओआर के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रथम नोटिस भेजा है।
जिसमें चिन्हित भूमि की रेलवे ने कमर्शियल घरेलू भूमि का सरकार के निर्धारित भूमि मूल्य का ख्याल नहीं किया है।
बड़ी बात है कि चिह्नित भूमि पर कई विशाल मकान मार्केट का निर्माण वर्तमान में है।
जिसका भी रेल विभाग ने ख्याल नहीं किया है।
वर्तमान स्थिति की अनुरूप भूमिदताओं को चिह्नित भूमि का मूल्य नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश है।
किसानों को भ्रामक नोटिस भी दिया गया है।
जारी नोटिस में कई किसानों का नाम अंकित नहीं होने से उनके अंदर भ्रम की स्थिति बना हुआ है।
किसानों ने इसको लेकर जिलाधिकारी उदिता सिंह के यहां पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
रिपोर्टर