जिला मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने कर्मी को मारी दिनदहाड़े गोली मौके पर हूई मौत

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर - जिला मुख्यालय भभुआं में दिनदहाड़े बद्री भवानी पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने एक कर्मी को गोली मारकर हत्या कर दिया है। मृतक व्यक्ति की पहचान भभुआं वार्ड 15 निवासी मुन्नू धोबी के पुत्र मनोज कुमार धोबी के रूप में हुई है। घटनास्थल पहुंचे बसपा प्रदेश महासचिव सह जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि पेट्रोल पंप अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारी गई है जिसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि खुलेआम दिनदहाड़े अपराधी हथियार लेकर घूम रहे हैं। इसमें जिला प्रशासन और सरकार से मांग करता हूं की आमजनों की सुरक्षा करना पुलिस का काम है इस पर कड़ी लगाम लगाया जाए। लेकिन अपराधियों द्वारा गोली क्यों मारी गई अभी तक इसका मामले का खुलासा नहीं हो पाया है। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने गोली कांड के एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट