लड़की के पिता ने किया प्रेम प्रसंग का विरोध, तो प्रेमी ने गोली मारकर कर दिया हत्या

जुिला मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े हुई हत्याकांड का तत्काल हुआ उद्भेदन अपराधी किया आत्मसमर्पण

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट

कैमूर-- जिला मुख्यालय भभुआं स्थित बद्री भवानी पेट्रोल पंप कर्मी की दिन-दिहाड़े हूई हत्या का तत्काल हुआ उद्भेदन, प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहे पिता को पुत्री की प्रेमी ने मारी थी गोली प्रशासन के समक्ष किया आत्मसमर्पण। आपको बता दें कैमूर जिला मुख्यालय शहर भभुआं स्थित बद्री भवानी पेट्रोल पंप पर अचानक गोलियों की आवाज़ से इलाका गूंज उठा। पेट्रोल पंप के संचालक को एक युवक ने गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों में इस वारदात को लेकर काफी आक्रोश है। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हत्या की वजह प्रेम प्रसंग से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है। मृतक इस प्रेम संबंध का विरोध कर रहा था, जिससे नाराज़ होकर आरोपी ने यह खौफनाक कदम उठाया।

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कैमूर में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट