
आम आदमी पार्टी सातों विधानसभा सीट पर लडेगी चुनाव
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 21, 2025
- 38 views
रोहतास ।जिला अध्यक्ष आबिद हुसैन जी ने आज चितौली सासाराम में प्रदेश संयुक्त सचिव AAP बिहार तेज प्रताप यादव जी के अवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर मिडिया बंधुओ को यह जानकरी दिया कि रोहतास के सभी सात विधानसभा के साथ-साथ आम आदमी पार्टी बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटो पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और बिहार में भी काम की राजनीति की केजरीवाल माॅडल को स्थापित करेगी साथ ही साथ उसने यह बताया कि केजरीवाल जी को चाहने वाले जनता समर्थक और पार्टी कार्यकर्ताओ को बहुत दिनो से यह चाहत थी की बिहार में भी आम आदमी पार्टी चुनाव लड़े और दिल्ली पंजाब की तरह बिहार के लोगो को सुविधाएँ मिले प्रेस कॉन्फ्रेंस मे उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ ने मजबूती से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का शीर्ष नेतृव के निर्णय का स्वागत किया और आभार व्यक्त किए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में निम्न साथी उपस्थित थे- जिलाअध्यक्ष आबिद हुसैन, प्रदेश संयुक्त सचिव AAP बिहार तेजप्रताप यादव, जिला संगठन मंत्री AAP रोहतास ओम प्रकाश सिंह,जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ संदिप कुमार, जिला प्रवक्ता सत्येंद्र कुमार सत्या,जिला उपाध्यक्ष अरूण काशी,जिला सचिव दिपक कुशवाहा, जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ ड़ा कमलेश सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष संस्कृतिक प्रकोष्ठ बंशीधर अहीर,जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ डा महताब आलम, जिला संयुक्त सचिव हनुमान साह, जिला सोशल मिडिया प्रभारी तेजु कुमार, दिनारा विधानसभा प्रभारी मोहम्मद आलम जी समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर