सीएनजी टैंकर ने पानी टैंकर में पीछे से मारी टक्कर, सीएनजी टैंकर चालक की हुई मौत

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर -- मोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 19 जीटी रोड स्थित मुठानी के समीप एक सीएनजी टैंकर ने पानी टैंकर में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे सीएनजी टैंकर चालक की मौत हो गई। मृतक चालक सारण जिला अंतर्गत परसा थाना क्षेत्र के भेल्दी गांव निवासी स्वर्गीय राम एकबाल सिंह के 60 वर्षीय पुत्र मनोहर सिंह बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर मोहनिया के तिरुपति बालाजी पेट्रोल पंप से खाली सीएनजी टैंकर को लेकर चालक शिवसागर के पास मां विंध्यवासिनी पेट्रोल पंप पर सीएनजी टैंकर को फुल कराने जा रहा था, तभी मुठानी के पास आगे जा रही पानी टैंकर में पीछे से सीएनजी टैंकर ने टक्कर मार दी। जिससे सीएनजी टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एनएचएआई और पुलिस ने चालक को लेकर मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल पहुंचे जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कानूनी प्रक्रिया करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी और आगे की कार्यवाही में जुट गई ।।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट