योजना विभाग एवं डीआरसीसी की समीक्षा बैठक आयोजित, जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर/भभुआ - जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में योजना विभाग एवं जिला रोजगार एवं प्रशिक्षण केंद्र (डीआरसीसी) की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण एवं जिला स्तरीय समन्वयक उपस्थित थे।बैठक में जिलाधिकारी ने जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं, विशेष रूप से मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, कौशल विकास योजना, और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि युवाओं को समयबद्ध ढंग से ऋण वितरण, प्रशिक्षण और परामर्श प्रदान किया जाए, ताकि वे स्वावलंबी बन सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि “सरकारी योजनाओं का लाभ ज़रूरतमंदों तक पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है। पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। डी.आर.सी.सी. कार्यालय में आए आवेदनों का त्वरित निष्पादन हो।” उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि योजना संबंधित ऑनलाइन पोर्टल पर अद्यतन जानकारी अपलोड की जाए, और पात्र युवाओं को योजनाओं के प्रति जन-जागरूकता अभियान के माध्यम से जोड़ा जाए। साथ ही, लंबित मामलों की सूची तैयार कर सप्ताहिक समीक्षा की जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने डी.आर.सी.सी. कार्यालय के पंजी का अवलोकन भी किया और अन्य जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बेहतर कार्यप्रणाली हेतु एकल खिड़की प्रणाली (सिंगल विंडो सिस्टम) के क्रियान्वयन पर ज़ोर दिया। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, प्रबंधक (डी.आर.सी.सी.), एल.डी.एम., एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट