
सीआरसी स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 24, 2025
- 36 views
रोहतास । जिले के दिनारा प्रखंड क्षेत्र के बराढीकला विघालय में सीआरसी स्तरीय बिहार सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना खेल प्रतिभा खोज के तहत मसाल सीआरसी स्तरीय प्रतियोगिता का समापन हुआ । जिसमें अंतिम दिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरोज कुमार दिनारा के उपस्थिति में बालक और बालिका ग्रुप में अंडर 14 कबड्डी प्रतियोगिता हुआ ।जिसमें बालक में कन्या मध्य विद्यालय जमरोढ के बच्चे प्रथम एवं बालिका में मध्य विद्यालय बरारी कला की बच्चियां प्रथम रही। बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरोज कुमार ने कहा की हमारे देहात के बच्चों में बहुत हुनर है। आवश्यकता है कि इस हुनर को प्रदर्शित किया जाए मसाल के तहत देहात के वैसे बच्चे जो खेल के बारे में कुछ नहीं जानते परंतु उसके उसे खेल का हुनर उनके पास है और बहुत ही बेहतरीन ढंग से अपना जलवा प्रदर्शित करते हैं। सभी को बहुत-बहुत शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि अपने हौसले को बुलंद रखें तो मंजिल जरूर मिल सकती है। प्रधानाध्यापक राधा मोहन चौधरी ने बताया की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आने से हमारे सीआरसी के बच्चे बहुत उत्साहित मिले।अस्तेय कुमार समन्वयक द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया मौके पर अजय कुमार, देवेंद्र कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, शरद कुमार गुप्ता ,सुभाष कुमार गुप्ता ,अंसारी जी ,शशि जी, धनंजय जी, विश्वजी आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर