
पीएम दौरे को लेकर उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 27, 2025
- 60 views
रोहतास। जिले के बिक्रमगंज के दुर्गाडीह में 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा आयोजित की जाएगी। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में है। पूरे इलाके में प्रशासनिक व राजनीतिक गतिविधियां तेज है। इसी क्रम में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बिक्रमगंज पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर राज्य से लेकर जिले तक के कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की कोर सिक्योरिटी (जेड प्लस स्तर की सुरक्षा), हेलीपैड के निर्माण, जनसभा स्थल, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा बैरिकेडिंग की विस्तृत रूपरेखा की जानकारी डीएम एसपी अधिकारियों से ली। बता दें कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी बिक्रमगंज से करीब 48 हजार करोड़ रूपये की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में चार जिलों के डीएम एसपी एवं अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर