आरा - रांची एक्सप्रेस का बिक्रमगंज मे इंटरसिटी का संझौली में ठहराव निकला पत्र


रोहतास। काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर बिक्रमगंज में आरा रांची एक्सप्रेस ट्रेन एवं संझौली में पटना भभुआ इंटरसिटी ट्रेन ठराव की मांग किया था। जिसके आलोक में रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 27 मई को इसके संदर्भ में पत्र निर्गत किया गया। निर्गत पत्र में उक्त ट्रेनों की ठहराव उक्त स्टेशनों पर करने तथा उनके टिकट उपलब्ध होने की प्रमाणिकता को दर्शाता है। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। बताते चलें कि काराकाट विधानसभा क्षेत्र सहित समीपवर्ती दिनारा, डुमरांव एवं तरारी विधानसभा क्षेत्र के कुछ हिस्से की जनता की यह पुरानी मांग रही है। मार्च 2019 में आरा रेलवे स्टेशन से केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रांची इंटरसिटी ट्रेन की शुरुआत किया था। काफी दिनों बाद 17 मार्च 2024 को इस ट्रेन की ठहराव आरके सिंह के पहल पर पीरो में शुरू की गई। परंतु जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण बिक्रमगंज में इस ट्रेन का ठहराव नहीं हो सका था। बिक्रमगंज अनुमंडल मुख्यालय के साथ काराकाट विधानसभा क्षेत्र का महत्वपूर्ण जगह है। इसके समीपवर्ती विधानसभा क्षेत्र के कई हिस्सों से यात्रा करने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए लोग बिक्रमगंज ही पहुंचते हैं। काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात कर बिक्रमगंज में इंटरसिटी ट्रेन ठहराव की मांग किया था। वही संझौली में भभुआ पटना इंटरसिटी ट्रेन अप 13250,डाउन 13249 की ठहराव का उन्होंने मांग रखा था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट