छापेमारी में मिली बड़ी कैश एवं पिस्टल


रोहतास ।जिले के काराकाट थानांतर्गत अपराधकर्मी शहरी गांव निवासी अरमान आलम के घर पर छापेमारी के क्रम में 01 पिस्टल, 11 कारतुस, 02 मैगजीन, 01 स्कॉपियों, नकद राशि-3,97,600/- रू० एवं अन्य सामान को किया गया बरामद। घटना में संलिप्त 01 और अपराधकर्मी रघुनाथपुर गांव निवासी मनीष मिश्रा को भी किया गया गिरफ्तार। इन्हीं के पास से पिस्टल की खरीद किया गया था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विक्रमगंज कुमार संजय ने इसकी जानकारी देते हुए बताते हैं कि उक्त दोनों अपराधकर्मियों का पूर्व से रहा है आपराधिक इतिहास।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट