बस ने चार वर्षीय बच्ची को कुचला


रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के सिविल कोर्ट के निकट करगहर जाने वाले मोड पर एक बस ने 4 साल की एक बच्ची को कुचल दिया। जिससे मुरादाबाद की रहने वाली बच्ची निकहत परवीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह मुरादाबाद के अनवर हजाम की बच्ची थी। बताया जाता है कि वह अपनी मां के साथ इलाज कराने सासाराम के एक अस्पताल में आई थी। इसके बाद घर लौटने के दौरान ऑटो पकड़ने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान भीड़ भाड़ वाले इलाके में नियंत्रित बस की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर ही कोहराम मच गया। काफी देर तक अफरा तफरी की स्थिति हो गई। अंतत: सिविल एसडीओ आशुतोष रंजन तथा एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अभी तक बच्ची के पिता को 20 हजार रुपए का तत्काल मुआवजा दिया। तब जाकर मामला थोड़ा बहुत शांत हुआ। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के साथ अस्पताल लाया गया है। भीड़ भाड़ वाले इलाके में जिस तरह से हादसा हुआ है। उसके बाद शहर के ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। भीड़ वाले इलाके में लापरवाही से बस चलाने के कारण एक मासूम की जान चली गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट