
ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 28, 2025
- 71 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर/मोहनियां - गया-डीडीयू मंडल के भभुआ रोड स्टेशन से महज 2 किलोमीटर पूरब ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत समहुता गांव निवासी महेंद्र सिंह का 25 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार बताया जा रहा है। ग्रामीणों के द्वारा मोहनिया थाने को सूचित किया गया, सूचना मिलते ही मोहनिया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। इधर पुलिस के द्वारा मृतक के घर वालों को सूचित किया गया जहा सूचना मिलते ही परिजनों में चिख पुकार मच गया।
रिपोर्टर