
कैमूर पहुंचे लोजपा (रा) के मीडिया पैनल के सदस्य रंजन सिंह ने किया प्रेसवार्ता
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 28, 2025
- 115 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर - लोक जनशक्ति पार्टी (रा) मुख्य रूप से बिहार प्रदेश के तरफ से अधिकृत मीडिया पैनल के सदस्य रंजन सिंह ने भभुआ के रिक्रिएशन क्लब में किया प्रेसवार्ता, वहीं उन्होंने 8 जून को आरा के रमना मैदान में होने वाले चिराग पासवान के नव संकल्प महासभा में पहुंचने का लोगों से अपील किया। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि 8 जून को आरा के रमना मैदान में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का नव संकल्प महासभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कैमूर जिला से भी भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे, इसके साथ ही 30 मई को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले जनसभा में भी लोगों को सैंकड़ों की संख्या में पहुंचने का अपील किया है, ताकि होने वाले जनसभा को सफल बनाया जा सके, उन्होंने बताया कि इस समय हमारी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार पंचायत से लेकर जिला स्तर तक काम कर रही है ताकि आने वाले विधान सभा चुनाव में भारी बहुमत से जीतकर महागठबंधन का बिहार में सरकार बनाया जाए, मौके पर राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह, डॉ माधुरी कुमारी, सोनम जी, कैमूर जिला अध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर