
संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 01, 2025
- 75 views
रोहतास। जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धारूपुर वार्ड संख्या 19 स्थित ललकी पुल करियावा बाल के समीप नहर में रविवार को एक 22 वर्षीय युवक का संदिग्ध अवस्था मे शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय ने बताया कि धारुपुर के बथानी टोला निवासी रामेश्वर यादव उर्फ रोहन यादव के 22 वर्षीय पुत्र सुशील यादव उर्फ भुअर नित्य प्रतिदिन संध्या में टहलने के उद्देश्य से नहर की तरफ जाता था और वही पर अपने मित्रों के साथ बैठता भी था। मृतक सुशील यादव उर्फ भुअर अपने ट्रैक्टर से बालू बिक्री कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
मृतक के पिता के अनुसार शनिवार को सुशील संध्या में नहर की तरफ गया हुआ था। सुशील को हटिया निवासी भोलू नामक लड़का बुलाया था, जिसका करियवा बाल के समीप खटाल चलता है और मेरे बेटे के साथ वह भी बालू बिक्री करने का कार्य करता है। जब करीब दस बजे रात्रि तक सुशील घर नही लौटा तो उसकी पत्नी के द्वारा उसके मोबाइल पर कॉल किया गया तो स्विच ऑफ आ रहा था। अगले सुबह जब गांव के लड़के टहलने नहर की तरफ गए तो देखा कि सुशील मृत अवस्था मे पड़ा हुआ है और उसके बदन पर कई जगहों पर काले काले चोट के निशान दिख रहे थे। लड़को के द्वारा दिए गए सूचना पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी पुलिस सूचना पाते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय एवं बिक्रमगंज थाना अध्यक्ष ललन कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय ने बताया कि कल शाम को किसी के बुलावे पर बथानी टोला धारूपुर निवासी रोहन यादव के पुत्र 22 वर्षीय सुशील यादव गए थे, जिनका शव आज नहर से बरामद हुआ है। पुलिस शव का पंचनामा कर अंत परीक्षण के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों के आवेदन मिलने के उपरांत करवाई किया जाएगा।
रिपोर्टर