पढ़ाते पढ़ाते शिक्षक ने दम तोड़ा दम


 रोहतास। जिले में शिक्षक की मौत अचानक होने से हड़कंप मच गया।दरअसल, नासरीगंज स्थित उर्दू मध्य विद्यालय मौना में शिक्षक शकील अहमद (45) रविवार को कक्षा में छात्र को पढ़ा रहे थे। पढ़ाने के दौरान वे अचानक जमीन पर गिर पड़े। जब तक छात्र और स्कूल के शिक्षक कुछ समझ पाते तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया।


हार्ट अटैक मौत: जैसे ही शिक्षक मौत की खबर फैली, पूरा स्कूल परिसर शोक में डूब गया।शिक्षक के निधन की सूचना मिलते ही परिजनों व शिक्षकों में कोहराम मच गया।बताया जा रहा है कि शिक्षक की मौत हार्ट अटैक से हुई है।


बताया जाता है कि मृत शिक्षक की तीन पुत्र और छह बेटियां है। जिसमें तीन बेटियों की शादी हो चूकी है।बहरहाल, शिक्षक की मौत के बाद उनके घर पहुंच लोग परिवार को ढाढस बंधाने में जुटे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट