तीखे सवाल को छोड़कर भागी मुख्य पार्षद


रोहतास। जिला मुख्यालय स्थित नगर निगम सासाराम में आपका शहर आपकी बात जब शुरू हुई तब वार्ड वासियों की शिकायत के बीच झिझक कर बीच कार्यक्रम से मेयर काजल कुमारी ने भाग निकली जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल नगर निगम सासाराम ने वार्ड नंबर 44 में नागरिक सुविधाओं के उपलब्धता हेतु आपका शहर आपकी बात के तहत् मुहल्ला सभा का आयोजन किया गया था।

 नगर निगम सासाराम के वार्ड नंबर 44 में पेयजल की कमी की बात जब वार्ड वासीयों ने रखने लगे तो मेयर काजल कुमारी ने झिझकते हुए बीच कार्यक्रम से ही भाग निकली। पेयजल को लेकर वार्ड वासियों की सातवें आसमान पर गुस्सा को देखकर नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया तब जाकर लोग शांत हुए। 

बड़ी बात रही कि आयोजित इस सभा में वार्ड वासियों ने जब समस्या गिनाने की कोशिश किया तो कार्यक्रम के बीच से मेयर के झिझक भागने से चर्चा का विषय बन गया।

वार्ड पार्षद 44 केला देवी के प्रतिनिधि सरोज कुमार गुप्ता ने बताया कि वार्ड 44 में सबसे बड़ी समस्या पेयजल को लेकर है।

 हर घर नल जल योजना के तहत बिना पूरी कार्य हुए राशि की निकासी हो गई है।

 इस मामले में जब जांच हुई तो इसका खुलासा के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है।

 इधर पेयजल की कमी से वार्ड वासी परेशान हैं ।

जहां आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में लोगों का आक्रोश देखकर मेयर काजल कुमारी ने बीच कार्यक्रम से भाग खड़ी हुई। मेयर के कार्यक्रम से भागने की चर्चा के बीच हो हल्ला को नगर आयुक्त सासाराम के आश्वासन पर आक्रोशित वार्ड वासी शांत हुए। 

वहीं कुछ समस्या का तत्काल निपटारा भी किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट