
20 सूत्री कार्यान्वयन की बैठक संपन्न
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 03, 2025
- 81 views
रोहतास। जिले के दिनारा प्रखंड मुख्यालय सभागार में 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं सचिव सह कार्यपालक पदाधिकारी कुलदीप कुमार विभूति की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें सर्वप्रथम परिचय के साथ शुरुआत करते हुए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा किया गया। उपस्थित सदस्यों ने बिजली विभाग द्वारा अधिक बिजली बिल भेजने, डीलरों द्वारा राशन में कम राशन देने , आधार कार्ड बनवाने में हो रही परेशानी एवं जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र पंचायत स्तर पर बनाए जाने के बारे में जानकारी देते हुए उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने विभाग ने चल रहे कार्यों के बारे बैठक में जानकारी दी गई। मौके पर उपाध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता,अंचलाधिकारी अजहरुद्दीन, विजय चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में सभी सदस्यों की उपस्थिति देखी गई।
रिपोर्टर