
रिटायर्ड बीएसएपी हवलदार की हत्या
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 04, 2025
- 22 views
रोहतास। जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के जमुआ टोला पर बीएसएपी (बीएमपी) के सेवानिवृत्त हवलदार की अपराधियों ने हत्या कर दी। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। मृतक की पहचान जमुआ टोला के 65 वर्षीय अम्बिका पांडेय के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। मृतक के सिर पर कई जगर वार के निशान भी मिले हैं। खून से लथपथ उनका शव मंगलवार के दोपहर अरुण पाण्डेय के दालान से बरामद किया गया। घटना की जानकारी मृतक के स्वजन व ग्रामीणों को तब मिली, जब कोई व्यक्ति किसी कार्यवश गृहस्वामी से मिलने उस दालान में गया। दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सूचना पाकर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एसडीपीओ कुमार संजय व थानाध्यक्ष भगीरथ कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। एसडीपीओ ने बताया पांडेय बीएसएपी के हवलदार पद से सेवानिवृत्त होकर गांव में रहते थे। वे अक्सर उस दालान में आते-जाते रहते थे। उन्होंने बताया कि हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि घटना का अंजाम सोमवार की रात की गई है। एसएफएल की टीम वहां पहुंच कर साक्ष्य एकत्रित कर लिया है। मृतक के पौत्र के अंशु कुमार के अनुसार वे हमेशा उसी दालान में सोते व बैठते थे। मंगलवार को जब घर नहीं लौटने पर उन्हें खोजते हुए उस दालान में गया तो वहां उनका शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। मृतक के पौत्र के बयान पर प्राथमिकी हुई है, जिसमें गृहस्वामी अरुण पांडेय व उनके पुत्र विवेक पांडेय को आरोपित किया गया है। आरोपित एक माह पूर्व ही जमानत पर जेल से निकले है। दोनों आरोपित फरार हैं।
रिपोर्टर