उल्हासनगर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और पुलिस विभाग की अनदेखी के खिलाफ शांतिपूर्ण मौन आंदोलन

उल्हासनगर: शहर में दिन-ब-दिन बढ़ती आपराधिक घटनाएं, युवाओं में नशे की लत और दिव्यांगों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में आज उल्हासनगर परिमंडल-४ स्थित पुलिस उपायुक्त कार्यालय के समोर प्रहार जनशक्ती और राष्ट्र कल्याण पार्टी के नेतृत्व में शांतिपूर्ण मौन आंदोलन आयोजित किया गया।

शहर में नशे के व्यापार, डान्सबार, गांजा और अन्य मादक पदार्थों की बढ़ती तस्करी के कारण युवा पीढ़ी अपराध की ओर आकर्षित हो रही है, जिससे समाज में असुरक्षा का वातावरण पैदा हो गया है। कई परिवार इस लत की वजह से टूट चुके हैं। इसके अलावा, कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, जिसकी शिकायतों पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। आंदोलनकारियों ने मांग की कि "दिव्यांग व्यक्ती हक्क संरक्षण कायदा 2016" के तहत ऐसे दोषियों पर तत्काल कार्रवाई हो। आंदोलनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ पुलिसकर्मी अवैध धंधों से वसूली कर विभाग की बदनामी कर रहे हैं। ऐसे कर्मियों को निलंबित कर कठोर कार्यवाही की मांग भी रखी गई। इस शांतिपूर्ण मौन आंदोलन में प्रहार जनशक्ती के ठाणे जिलाध्यक्ष ॲड. स्वप्नील पाटील, काजल नाईक, आलम खान, राष्ट्र कल्याण पार्टी के अध्यक्ष शैलेश तिवारी, महासचिव राहुल काटकर, विवेक सिंह सहित बड़ी संख्या में युवा, दिव्यांग नागरिक और स्थानीय निवासी उपस्थित थे। आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त ने आंदोलनकारियों से चर्चा कर उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट