
डीडीसी ने की स्वास्थ्य विभाग समीक्षा बैठक
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 05, 2025
- 31 views
रोहतास ।उप विकास आयुक्त विजय पांडेय रोहतास की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले के स्वास्थ्य संस्थानों के उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक एवं प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक आदि ने भाग लिया। जिला स्वास्थ्य समिति के जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी ने पावर प्वांइट के माध्यम से सभी सूचकांकों को प्रदर्शित किया। भव्या कार्यक्रम के तहत रोहतास जिला को राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर उप विकास आयुक्त के द्वारा सभी चिकित्सकों एवं कर्मियों को बधाई दी गई तथा ऐसे ही कार्य करने को निर्देशित किया गया। पटना प्रमण्डल में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दावथ को राष्ट्रीय स्तर पर NQAS के तहत प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने पर उप विकास आयुक्त के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दावण के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक तथा इस कार्य में लगे सभी कर्मियों को बधाई दी गई तथा जिले के सभी संस्थानों को NQAC प्रमाणीकरण हेतु निर्देशित किया गया तथा पिरामल के निदेश दिया गया कि समेकित चेकलिस्ट तैयार कर सभी स्वास्थ्य संस्थानो को उपलब्ध करया जाय ताकि उनके द्वारा कार्य करने में परेशानी न हो। पीरामल को इस कार्य में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सहयोग प्रदान करने हेतु निदेशित किया गया।
गर्भवती माताओं को ANC पंजीकरण में डिहरी राजपुर, नासरीगंज की उपलब्धि कम होने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को फटकार लगाई गयी तथा इसमें सुधार करने का निदेश दिया गया। डिहरी की उपलब्धि 63.6 प्रतिशत एवं राजपुर की उपलब्धि 67.6 प्रतिशत होने के कारण प्रभारी चिकिला पदाधिकारी एवं प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक से स्पष्टीकरण की माग करने हेतु निदेश दिया गया।जिले में संस्थागत प्रसव को बढावा देने के लिए प्रखण्ड स्तर पर विशेष अभियान चलाने का निदेश दिया गया तथा वैसे पंचायत को चिन्हित करते हुए प्रकाण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक को निदेश दिया गया कि आशा के माध्यम से गर्भवती माताओं को चिन्तृत करते हुए संस्थागत प्रसव कराया जाय। पीरामल के जिला प्रबंधक सुश्री पल्लवी के द्वारा संस्थागत प्रसव को बढ़ाने से संबंधित तरीकों के बारे में बताया गया। जिले के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सागर एवं तक्रिया में दवा की उपलब्धता कम होने के कारण चिकित्सा पदाधिकारो से पृच्छा की गई जिसमें चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा अस्पष्ट जवाब देने के कारण उप विकास आयुक्त ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक को निर्देशित किया कि व्यक्तिगत रूप से इसकी जंच करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराएँ। साथ हीं यह भी निदेश दिया गया कि जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में एक सप्ताह के अंदर प्रकाण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा दवा स्टॉक की जांच की जायेगी। उप विकास आयुक्त ने उपधीक्षक अनुमण्डल असाताल विकग्रमगंज को निदेश दिया कि बिक्रमगंज के NBSU को और सुदृढ़ किया जाय तथा वहाँ कार्यरत मानव बल को प्रशिक्षित किया जाय तथा उसमें प्रयोग होने वाले उपकरणों के संचालन हेतु विच्चे का प्रशिक्षण यथाशीघ्र दी जाय ताकि नवजात बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दी जा सके। पूर्ण टीकाकरण में राजपुर, नासरोगज एवं बिक्रमगंज की उपलब्धि कम होने पर उप विकास आयुक्त के द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग करने का निदेश दिया गया।गैर संचारी रोग कार्यक्रम के तहत दिनांक 20 फरवरी 2025 से 3 नार्च 2025 तक संचालित स्पेशल एन०सी०डी० ड्राइव में दी गई डाट एवं एन०सी०डी० पोर्टल पर प्रविष्ट की गई डाटा के अंतर को कम करने हेतु सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर