पूर्व विधायक ने दो ट्रेनें को दिखाया हरी झंडी


 रोहतास।रेलवे स्टेशन बिक्रमगंज पर गाड़ी संख्या 18640/39 (आरा रांची एक्सप्रेस) तथा संझौली हॉल्ट पर गाड़ी संख्य 13249/50 (पटना भभुआ इंटरसिटी)का किया गया ठहराव

विक्रमगंज एवम संझौली के यात्रियों की निवेदन को रेलवे द्वारा स्वीकार करते हुए शुक्रवार से बिक्रमगंज स्टेशन पर गाड़ी संख्या 18640/39 (आरा रांची एक्सप्रेस) एवं संझौली स्टेशन पर गाड़ी संख्या 13249/50 (पटना भभुआ इंटरसिटी)का ठहराव किया गया। ठहराव के बाद काराकाट क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री राजेश्वर राज, भारतीय जनता पार्टी साथ 50- 60 समर्थकों/स्थानीय लोग द्वारा हरी झंडी दिखा कर गंतव्य के लिए रवाना किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक प्रभारी संजीव कुमार के नेतृव में अवर निरीक्षक निर्मल कुमार आज़ाद ,सहायक अवर निरीक्षक आर पी मिश्र एवम अन्य जवान साथ स्थानीय थाना/बिक्रमगंज एवं संझौली बंदोबस्त ड्यूटी में तैनात रहे। उपरोक्त तीनों कार्यक्रम रेसुब पोस्ट सासाराम अन्तर्गत ओ.पी/बिक्रमगंज क्षेत्राधिकार में बिक्रमगंज स्टेशन एवं संझौली हॉल्ट सुरक्षित संपन्न हुआ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट