
गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के 16 छात्र लेबोरेट फार्मास्युटिकल कंपनी में चयनित
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 08, 2025
- 106 views
रोहतास।गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, जमुहार के फार्मेसी संकाय के कुल 16 विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित दवा निर्माता कंपनी लेबोरेट फार्मास्युटिकल कंपनी पांवटा साहिब, हिमाचल प्रदेश में ट्रेनी ऑफिसर - क्वालिटी एश्योरेंस विभाग के पद हेतु हुआ है।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि की जानकारी विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल इंचार्ज वेदांत कुमार प्रजापति ने दी। यह चयन विश्वविद्यालय के उद्योग-जगत से सशक्त संबंधों तथा विद्यार्थियों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह, कुलपति डॉ महेंद्र कुमार सिंह, प्रतिकुलपति डॉ जगदीश सिंह तथा नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के समस्त शिक्षकों ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
निम्नलिखित छात्र-छात्राएं चयनित हुए हैं। जिसमें
भास्कर,अक्षय कुमार,प्रशांत कुमार,हरि नारायण,भानु प्रताप राय,विवेक कुमार,अनुज कुमार,अंकित कुमार,सागर कुमार,अभिषेक कुमार,प्रवीण कुमार,सत्यम कुमार,मोहित कुमार,प्रियांशी कुमारी,आनंद राज,निलेश कुमार
यह सफलता विश्वविद्यालय के छात्रों में व्यावसायिक दक्षता और उद्योग-उन्मुख शिक्षा के समर्पण को दर्शाती है।
रिपोर्टर