जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों को किया गया जच्चा-बच्चा किट वितरण
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 10, 2025
- 94 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- जननी बाल सुरक्षा योजना के अंतर्गत संस्थान में प्रसव हेतु आने वाली लाभार्थी माताओं को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से आज सदर अस्पताल, भभुआ में जच्चा-बच्चा किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी कैमूर सुनील कुमार द्वारा लाभार्थी माताओं को व्यक्तिगत रूप से किट प्रदान की गई। इस किट में माताओं के लिए छह प्रकार की पोषण सामग्री एवं पांच प्रकार की आवश्यक दवाएं शामिल हैं, जो प्रसवोत्तर देखभाल एवं स्वास्थ्य लाभ के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। इस अवसर पर सिविल सर्जन, कैमूर, जिला प्रबंधक (स्वास्थ्य) एवं अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे। जिला प्रशासन द्वारा यह पहल मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस प्रकार की योजनाओं के माध्यम से सरकार का उद्देश्य माताओं और नवजात शिशुओं के समग्र स्वास्थ्य की सुरक्षा करना है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि प्रत्येक योग्य लाभार्थी को यह किट समय से और बिना किसी बाधा के प्रदान की जाए। इस पहल से जिले में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिलेगा और मातृत्व स्वास्थ्य में सुधार होगा।


रिपोर्टर