नल जल वासगीत पर्चा को लेकर डीएम ने की बैठक


रोहतास। जिला पदाधिकारी उदिता सिंह रोहतास, सासाराम के द्वारा विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी के कार्यों की समीक्षा किया गया। समीक्षा का मुख्य एजेन्डा निम्न रहा। वास भूमि हेतु स्थल उपलब्ध कराना , मुख्यमंत्री हर घर नल के जल योजना के तहत सभी अनुरक्षक का मानदेय भुगतान , हर घर नल के जल योजना के बकाया बिजली बिल भुगतान सभी कार्यों के अभी तक पुर्ण नहीं होने पर जिला पदाधिकारी महोदया के द्वारा गहरी नाराजगी प्रकट की गयी एवं निदेश दिया गया की उक्त सभी कार्य को शुक्रवार तक पूर्ण करें। समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट