मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच चली गोली, एक की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर-- रामगढ़ थाना अंतर्गत अनंतपुरा गांव मे मंगलवार की रात्रि 9:00 बजे के आसपास दो पक्षों के बीच मामूली विवाद को लेकर आपस में बहस हो गई। बहस करने के दौरान एक पक्ष के युवक द्वारा ताबड़तोड़ दो फायरिंग की गई। जिसमें दूसरे पक्ष के एक युवक की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के अनंतपुरा गांव निवासी धर्मराज तिवारी के पुत्र निगम तिवारी के रूप में बताया जा रहा है। उक्त मामले में थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि की थाना क्षेत्र का अनंतपुरा गांव में गोली लगने से एक युवक की मौत हुई है, घटना किस कारण हुई है फिलहाल अभी पता नहीं चल पाई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट