
चलती ट्रक के टायर फटने से बगल से गुजर रही कार अनियंत्रित होकर पलटी
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 11, 2025
- 129 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- जिला के मोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत कौड़ीराम गांव के पास एनएच 19 सड़क पर एक चलती ट्रक का टायर फटने से बगल से गुजर रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें कार में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर मोहनिया भाग 3 की जिला परिषद सदस्य गीता पासी भी घटना स्थल पर पहुंच गई और सभी घायलों को वहां मौजूद ग्रामीणों के द्वारा अपनी गाड़ी से मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल ले आई। जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर के द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल सभी लोग उत्तर प्रदेश के बनारस के रहने वाले हैं जो अपने निजी कार्य से रांची गए हुए थे और रांची से लौटने के क्रम में मोहनिया थाना क्षेत्र के कौड़ीराम गांव के पास ट्रक का टायर फटने के कारण ट्रक के बगल से गुजर रही इनकी गाङी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें बैठे सभी लोग घायल हो गए। घायलों में लोरीक यादव उम्र 65 वर्ष, विकास यादव उम्र लगभग 40 वर्ष दीपमाला यादव उम्र 37 वर्ष और दिव्यांश कुमार उम्र 14 वर्ष शामिल है। डॉक्टर ने लोरीक यादव की स्थिति को गंभीर रखते हुए उन्हें बनारस के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिए।
रिपोर्टर