तीन सडक बनाने को लेकर डीएम सांसद विधायक ने किया बैठक


 रोहतास। जिला पदाधिकारी उदिता सिंह रोहतास, सासाराम के कार्यालय कक्ष में मनोज कुमार, माननीय सांसद सासाराम की अध्यक्षता में एवं मुरारी प्रसाद गौतम, माननीय सदस्य विधान सभा, चेनारी क्षेत्र की गरिमायी उपस्थिति में जन प्रतिनिधिगण, रा०उ०प० प्रमंडल गया के अभियंताओं एवं कंसल्टेंट की मौजूदगी में बैठक की गई। 

जिसमें रोहतास से यदुनाथपुर होते हुए डुमरखोह (U.P Border) तक राष्ट्रीय उच्च पथ सं०-119 (पुराना-2C) तक +PS सड़क बनाने हेतु तीन मार्गरेखण पर विचार किया गया। 

पहला मार्गरेखण Existing Alignment पर है जो वन क्षेत्र के World Life Zone से गुजरता है जिसके कारण इसपर सहमति नहीं बनी। 

दूसरा मार्गरेखण पथ निर्माण विभाग ही सड़क जो अकबरपुर से यदुनाथपुर तक जाती है जिसमें बसावट अधिक होने एवं सड़क संक्रीणता तथा Curve (मोड़) को देखते हुए सहमति नहीं बनी। 

तीसरा मार्गरेखण बकनौरा (अकबरपुर से पहले) से निकलकर सोन नदी के किनारे गुजरते हुए पंडु का पुल से जोड़ते हुए यदुनाथपुर, डुमरखोह (U.P Border) तक जाएगी जिसपर माननीय सांसद महोदय द्वारा सही मार्गरेखण बताया गया परन्तु जनप्रतिनिधियों के मांग पर तीसरे मार्गरेखण के साथ एक चौथा मार्गरेखण पर कार्य करने को बोला गया जो अकबरपुर से मझिगाँवा बौलिया-चुनहट्टा-चुटिया छोटी रेल लाईनखण्ड को लेते हुए यदुनाथपुर-डुमरखोह (U.P Border) तक जोड़ने की बात कही गई।

उक्त बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, रोहतास, सासाराम, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, नौहट्टा, रोहतास उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट