
अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस एवं श्रम अधिकार दिवस पर किया गया आयोजन
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 13, 2025
- 48 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- जिला में श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस तथा श्रम अधिकार दिवस का आयोजन किया गया । 12 जून को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम का आयोजन इटाधी बारे (भभुआ) स्थित संयुक्त श्रम भवन में किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन कैमूर जिला के उप विकास आयुक्त सूर्य प्रताप सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया । उप विकास आयुक्त द्वारा इस अवसर पर संयुक्त श्रम भवन के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त द्वारा बाल श्रम जैसी कुरीति को समाज से पूरी तरह मिटाने हेतु कार्यक्रम में उपस्थित श्रमिक भाई बहनों से अनुरोध किया गया तथा उन्हें जागरूक भी किया गया। उनके द्वारा बिहार सरकार की श्रमिक भाई बहनों हेतु चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे बिहार भवन एवं अन्य सन्नीर्माण निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाएं, बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना, बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना इत्यादि की भी जानकारी ली गई तथा श्रमिक भाई बहनों से अनुरोध किया गया कि वह इन समाज कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें ।
इस अवसर पर योग्य निर्माण श्रमिकों के पुत्र पुत्रियों को जिन्होंने मैट्रिक या इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया उन्हें बिहार भवन एवं अन्य सन्नीर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की तरफ से चलाई जा रही नगद पुरस्कार योजना का लाभ देते हुए डमी चेक का वितरण भी उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया। डमी चेक पाने वालों में विशाल कुमार, गौतम कुमार, मिट्ठू कुमार, मेनका कुमारी, अंजली कुमारी, नितेश कुमार, अक्षय कुमार, भरत कुमार , नीतीश कुमार, सुभाष कुमार, चंद्रकला कुमारी, चंचल कुमारी, गोरख कुमार एवं अनुष्का कुमारी शामिल रहे।
श्रम अधिकार दिवस के मौके पर कैमूर जिले के प्रत्येक प्रखंड के प्रत्येक पंचायत से एक श्रमिक को सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी के रूप में 402 रुपए तथा मार्ग व्यय के रूप में 100 रुपए भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दौरान श्रम अधीक्षक चंदन कुमार द्वारा भी श्रमिकों से अनुरोध किया गया कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का आधिकाधिक लाभ तथा उनके बारे में समुचित जानकारी प्राप्त करें जिसके लिए विभाग लगातार प्रयत्नशील है।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित श्रमिक भाई बहनों के लिए उचित खान-पान का भी प्रबंध रहा।
रिपोर्टर