अज्ञात वाहन की चपेट में आने से नमाज अदा करने जा रहा एक वृद्ध व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर-- भभुआ शहर के छोटका पुलिया के पास अपने दुकान से नमाज अदा करने जा रहे एक वृद्ध की तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से हालत खराब हो गई। चालक वाहन लेकर घटनास्थल से भाग निकला। स्थानीय लोगों द्वारा घायल वृद्ध को उपचार करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवाया गया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा करते हुए सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम करा रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति की पहचान भभुआ शहर के वार्ड नंबर 16 निवासी सुलेमान अंसारी के पुत्र अली हसन अंसारी बताए जा रहे हैं। जानकारी देते हुए जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया की प्रतिदिन की तरह अली हसन अंसारी अपनी दुकान से नमाज पढ़ने के लिए शुक्रवार की दोपहर जा रहे थे तभी अनियंत्रित वाहन ने इनको जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उनकी मौत हो गई पोस्टमार्टम कराने के लिए हम लोग सदर अस्पताल भभुआ में आए हुए हैं। हम सरकार से मांग करते हैं कि परिवार को उचित मुआवजा मिले और शहर में काफी तेज रफ्तार से वाहन लगातार गुजर रहे हैं इन पर प्रशासन अंकुश लगाए, क्योंकि आए दिन घटनाएं बढ़ रही हैं।।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट