IIMC में चयनित हुए दो छात्र


रोहतास ।जिले के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग के दो छात्रों ने अपनी काबिलियत से पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया है। करगहर निवासी पुनीत पांडे और नोखा के सिसिरित गांव से आने वाले हर्ष ओझा ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) में स्थान प्राप्त किया है।


पुनीत पांडे को इंग्लिश जर्नलिज्म कोर्स में चयनित किया गया है, वहीं हर्ष ओझा को हिंदी पत्रकारिता के कोर्स में सफलता मिली है। ये दोनों युवा पत्रकारिता के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल करने की दिशा में बढ़ रहे हैं।


इनकी यह उपलब्धि सिर्फ विश्वविद्यालय के लिए ही नहीं, बल्कि ग्रामीण परिवेश से आने वाले हर उस छात्र के लिए मिसाल है जो सीमित संसाधनों में भी बड़ा सपना देखता है। इनकी मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन ने यह सिद्ध कर दिया है कि अवसरों की कमी कभी भी सफलता की राह नहीं रोक सकती।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट