
मुक्केबाजों का जलवा 12 मेडल जीतकर बढ़ाया जिले का मान
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 15, 2025
- 30 views
रोहतास।कटिहार में आयोजित 16वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रोहतास जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 12 पदक अपने नाम किए। जिले के युवा मुक्केबाजों ने 2 स्वर्ण, 3 रजत और 7 कांस्य पदक जीतकर न केवल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, बल्कि जिले का नाम भी रोशन किया।
जूनियर बालक वर्ग के 57-60 किलोग्राम भारवर्ग में गौरव कुमार ने दमदार मुक्कों से विरोधियों को चित्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। इसी वर्ग में सुधांशु कुमार, अंशु कुमार सिंह और विनायक विमल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीते।
जूनियर बालिका वर्ग में 63-66 किलोग्राम कैटेगरी में अर्पिता कुमारी ने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर गोल्ड मेडल जीता। वहीं सलोनी कुमारी ने कड़ी टक्कर देते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
सब-जूनियर बालक वर्ग में अभिनव कुमार और शिवम कुमार ने फाइनल तक का सफर तय कर सिल्वर मेडल हासिल किए। इस वर्ग में हर्षित राज और आयुष कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। वहीं सब-जूनियर बालिका वर्ग में खुशी कुमारी और एक बार फिर सलोनी कुमारी ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
रोहतास जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि खिलाड़ियों की वापसी पर उनका गौरवपूर्ण स्वागत किया गया और सभी को शुभकामनाएं दी गईं। उन्होंने कोच और मैनेजर के योगदान को भी महत्वपूर्ण बताते हुए उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की।
सम्मान समारोह में उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा विनय प्रताप, वरीय बॉक्सिंग खिलाड़ी संदीप कुमार, अमन कुमार सिंह, राहुल कुमार, माधव कुमार मिश्रा, निखिल कुमार, अमित कुमार, सुजीत कुमार मिश्रा, नीरज कुमार, अरविंद कुमार, उज्ज्वल कुमार, रितेश कुमार, हर्ष राज, आनंद नवल कुमार सिंह, अंकित कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रिपोर्टर