
दिन दहाड़े चौक बस स्टैंड में धारदार हथियार से हमला
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 15, 2025
- 224 views
रोहतास। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के राजपुर में चौक स्थित बस स्टैंड में राजपुर के ही रहने वाले स्वर्गीय छतीस माली के पुत्र चंदन माली बस स्टैंड से डिहरी ऑनसोन की ओर जाने वाली बस को पकड़ कर जैसे ही सीट पर बैठा था उसी दरमियान राजपुर गांव के ही निवासी ईदु मियाँ के पुत्रों जिनकी संख्या दो - तीन वहां पर जो सवारी लोग थे उनके द्वारा बताया गया किअचानक बस में घुस कर इन लोगों द्वारा ताबड़तोड़ चंदन माली के ऊपर धारदार हथियार सेहमला कर दिया गया वहां के लोगों द्वारा बताया गया कि धार-दार हथियारों से तावड तोड इतना हमला किया गया कि उसे चंदन माली की पेट की चर्बी बाहर आ गई बस स्टैंड से बहुत ही बुरी हालत में उसको राजपुर सरकारी अस्पताल मेंपहुंचाया गया वहां से फर्स्ट ऐड करते हुए उसको सासाराम के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन वहां से भी पता चला कि वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है इस घटना से राजपुर बाजार में बहुत ही भय का माहौल उत्पन्न हो गया है की दिनदहाड़े इस तरह की घटना हुई है जो की दिन में 10:00 बजे इस तरह की घटना से राजपुर बाजार के लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन पर भी सवाल लोगों द्वारा उठाई जा रही है की इतना राजपुर चौक व्यस्तता रखने के बावजूद भी पुलिस की मौजूदगी की नदारत रहती है,पुलिस की मौजूदगी नहीं रहने के कारण इस मन बढ़े चलो लोगों की क्राइम करने मे सहूलियत मिली ,
रिपोर्टर