संस्कृत महाविद्यालय में विद्यार्थियों को प्रसाद खिलाकर की गई विदाई

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)--  प्रखंड क्षेत्र के सोहपुर गांव स्थित स्व. दल सिंगार सिंह संस्कृत महाविद्यालय के द्वारा शांतिपुर ढंग से परीक्षा संपन्न होने पर संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थियों को की गई विदाई जिसमें अंगवस्त्र, अर्थ दान व प्रसाद शामिल है। बता दे की पूर्व मध्यमा,उत्तर मध्यमा ,शास्त्री व वेद की परीक्षा शांतिपुर ढंग से हुई सम्पन्न। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सोहपुर स्थित स्व दलसिंगार सिंह संस्कृत महाविद्यालय परिसर में एक सप्ताह से वैदिक मंत्रोच्चार से गुंजायमान हो उठा है । व्रह्म मुहूर्त,सांयकालीन सत्र के दौरान विद्यार्थियों के वैदिक मंत्रोच्चार, वेद की ऋचाओं से महाविद्यालय परिसर गूंज उठा। इस संस्कृत महाविद्यालय में 276 विद्यार्थियों ने पूर्व मध्यमा,उत्तर मध्यमा, शास्त्री व वेद की परीक्षा 25 विद्यार्थियों ने दी । परीक्षा का संचालन योगेंद्र स्वरूप महाराज जो आश्रम आदि बद्री ऋषिपुरम यमुना नगर हरियाणा के द्वारा हुआ । इस परीक्षा में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा व उत्तराखंड के विद्यार्थी शामिल हुए । संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से मान्यता प्राप्त इस संस्कृत महाविद्यालय की अध्यक्षा अनिता सिंह ने परीक्षा में सम्मलित सभी विद्यार्थियों व गुरुजनों को अंगवस्त्र, द्रव्य दान व प्रसाद खिलाने के पश्चात विदाई दी। पिछले एक सप्ताह से विद्यार्थियों को चाय,नाश्ता,भोजन,ठहरने का प्रबंध आदि समाजसेवी बिपिन कुमार श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ सुनील कुमार पांडेय ने सहयोग देने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर प्रबन्धक विजय शंकर सिंह,विदेशी बिंद, प्रमिला देवी ,वंश नारायण सिंह, भोला सिंह आदि उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट