नासरीगंज गोलीकांड: मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार, विवाद की जड़ पारिवारिक लेन-देन


रोहतास। जिले के नासरीगंज में 15 मई 2025 को नासरीगंज थाना क्षेत्र के इटिम्हा बाजार में ज्वेलरी दुकानदार पंचरत्न कुमार को गोली मारकर जख्मी करने वाले मुख्य आरोपी रवि कुमार सहित उसके दो भाइयों नितीश कुमार व रितेश कुमार को पुलिस ने 15 जून को गया से गिरफ्तार कर लिया।


गठित विशेष टीम ने घटनास्थल से पल्सर बाइक, देशी कट्टा, एक खोखा, एक पिलेट व तीन मोबाइल बरामद किए हैं। रवि ने खुलासा किया कि पैसों के लेन-देन को लेकर पुराना पारिवारिक विवाद था।


तीनों आरोपी पंचरत्न के भतीजे हैं और पहले साथ में सोने-चांदी का व्यापार करते थे। तीनों पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट