
लोक अभियोजक के साथ डीएम ने बैठक
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 16, 2025
- 57 views
रोहतास।जिला पदाधिकारी उदिता सिंह रोहतास, सासाराम की अध्यक्षता मे समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में अभियोजन पदाधिकारी/लोक अभियोजक/विशेष लोक अभियोजक/अपर लोक अभियोजकों के साथ विभिन्न न्यायालयों में अभियोजन/स्पीडी ट्रायल / न्यायालीय वाद से संबंधित लंबित कांडों की समेकित प्रतिवेदन
प्रभारी लोक अभियोजक, रोहतास, सासाराम द्वारा बताया गया कि माह मई 2025 मे न्यायालय मे लंबित मामलों में सजा हुई है एवं सभी अपर लोक अभियोजकों से आदेश की प्रति की मांग की गई। पुलिस अधीक्षक, रोहतास द्वारा निदेश दिया गया है कि सभी अपर लोक अभियोजक द्वारा जिस मामले मे फैसला हो चुका है उसकी आदेश की प्रति प्रभारी लोक अभियोजक को प्रस्तुत करेंगे। साथ ही निदेश दिया गया कि रिहा कांडो में लंबित ऐसे कितने मामले जो अपील दायर करने योग्य है ताकि लंबित मामलो मे सजा एवं फैसला कराया जा सके एवं केश डायरी तामिला, गवाही हेतु लंबित वादों का त्वरित रूप से निष्पादन किया जा सके। साथ ही, प्रभारी लोक अभियोजक एवं जिला अभियोजन पदाधिकारी, रोहतास, सासाराम को निदेश दिया गया कि ऐसे कितने मामले रिहा काण्ड योग्य हैं चिन्हित करे, जिसमे सरकार की ओर से अपील दायर करने योग्य हो, जिसमे अपील दायर कर त्वरित निष्पादन किया जा सके।
श्री रामेश्वर सिंह विशेष लोक अभियोजक (उत्पाद अधिनियम कोर्ट-01) रोहतास, सासाराम के पास 12815 मामले लंबित होने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन कराया जाय एवं पुलिस अधीक्षक, रोहतास, डिहरी द्वारा निदेश दिया गया कि केश डायरी की मांग ई-मेल या पत्र द्वारा किया जाय।
बैठक में समीक्षा के क्रम में पाया गया कि माह मई 2025 में सिविल सर्जन, रोहतास, सासाराम से कुल-101 पोस्टमार्टम प्रतिवेदन तैयार किया गया है, जिसमें से 41 थाना द्वारा पोस्टमार्टम प्रतिवेदन प्राप्त किया गया, 27 थाना द्वारा पोस्टमार्टम प्रतिवेदन प्राप्त नहीं किया गया है. 31 डाक्टर के द्वारा अभिलंबित है एवं 02 रात्रि प्रहरी का आदेश अप्राप्त है। इस संबंध में शेष पोस्टमार्टम प्रतिवेदन को संबंधित थाना को उपलबध कराने का निदेश सिविल सर्जन, रोहतास सासाराम को दिया गया।
सिविल सर्जन, रोहतास, सासाराम से प्राप्त जख्म प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि थानों को जख्म प्रतिवेदन हस्तगत करा दिया गया है। बैठक में जिला पदाधिकारी, रोहतास, सासाराम द्वारा सिविल सर्जन, रोहतास सासराम को निवेश दिया गया कि शेष 30 जख्म प्रतिवेदन संबंधित थाना को हस्तगत कराना सुनिश्चित करें।
वर्तमान एवं पूर्व सांसद/विधायकों के विरुद्ध लंबित काण्ड की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि माह मई 2025 में कुल-07*लंबित कांडों में काण्ड अभियुक्तों की उपस्थित्ति हेतु लंबित है। साक्ष्य गवाही हेतु लंबित काण्डों की संख्या-04 है। जिला पदाधिकारी, रोहतास द्वारा जिला अभियोजन पदाधिकारी, रोहतास, सासाराम को निदेश दिया गया कि साक्षियों की सूची तैयार कर पुलिस अधीक्षक, रोहतास (डिहरी) को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे एवं सभी अभियोजन पदाधिकारियों के लंबित मामलों में बहस एवं फैसला हेतु सहयोग करेंगे।
बैठक में समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला अभियोजन पदाधिकारी एवं सभी अभियोजन पदाधिकारी द्वारा निष्पादित कांडों में सजा-3 सजा प्राप्त अभियुक्तों की कुल संख्या 10 एवं रिहाई 22 रिहा अभियुक्तों की कुल संख्या-43 पाया गया। जिला अभियोजन पदाधिकारी, रोहतास को निर्देश दिया गया कि सभी अभियोजन पदाधिकारियों के लंबित मामलो में सजा एवं त्यरित निष्पादन कराने हेतु सहयोग करेंगे।
श्री हीरा प्रताप सिंह, विशेष लोक अभियोजक, रोहतास, सासाराम एवं श्रीमति जनक राज किशोरी, विशेष लोक अभियोजक, रोहतास, सासाराम (पॉक्सो एक्ट) को निदेश दिया गया कि लंबित मामलों को चिन्हित कर प्रभारी लोक अभियोजक को अवगत कराये एवं पॉक्सों एक्ट मे जो रिहा मामले अपील योग्य है, उन मामलो का प्रस्ताव देंगे एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा निदेश दिया गया की *जिन कांण्डो में गवाह उपस्थित नहीं हो रहे है उसकी सूची बना कर प्रति प्रस्तुत करेगें।
समीक्षा के क्रम में श्री विनोद कुमार सिंह, विशेष लोक अभियोजक (एस०सी०/एस०टी० अधि०) रोहतास,सासाराम को निदेश दिया गया की लंबित मामलो को त्वरित निष्पादन कराया जाय।
बैठक में समीक्षा के क्रम में पाया गया कि श्री बिन्देश्वर सिंह, विशेष लोक अभियोजक (एन०डी०पी०एस०) रोहतास,सासाराम को निदेश दिया गया की एन०डी०पी०एस० से संबंधित मामलों का अनुश्रवण कर त्वरित कार्रवाई करें, ताकि लंबित वादों का त्वरित निष्पादन हो सके।
रिपोर्टर