
डीएम ने मघ निषेध विभाग की समीक्षा बैठक
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 16, 2025
- 49 views
रोहतास । जिला पदाधिकारी उदिता सिंह रोहतास की अध्यक्षता में मद्य निषध समीक्षात्मक समाहरणालय स्थित डी०आर०डी०ए० सभागार, सासाराम में बैठक आहूत की गयी।
पुलिस विभाग एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा माह मई 2025 में 186 शराब में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी, जो अप्रैल 2025 की तुलना में अधिक है।
पुलिस विभाग एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा माह मई 2025 में 3835.035 लीटर शराब जप्त की गयी, जो अप्रैल 2025 की तुलना में थोड़ा कम है।
पुलिस विभाग एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा माह मई 2025 में 176 जप्त वाहनों का अधिहरण प्रस्ताव विधि शाखा, रोहतास को नहीं भेजा गया है।
अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर / डिहरी एवं विक्रमगंज द्वारा माह मई 2025 में 112 वाहनों की नीलामी करायी गयी, जिससे 14,61,000 /- रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।
पुलिस विभाग एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा अबतक में 4091.735 लीटर शराब विनष्टीकरण कराया गया है।
जिला पदाधिकारी महोदया द्वारा डी०पी०एम०, जीविका, रोहतास को निदेशित किया गया कि मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना के तहत शत् प्रतिशत लाभ पहुँचाने का निदेश दिया गया, ताकि रोहतास जिला की रैकिंग में सुधार हो सके। डी०पी०एम०, जीविका, रोहतास को नीरा लक्ष्य के अनुरुप प्राप्त करने का भी निदेश दिया गया।
सभी पुलिस थानाध्यक्षों एवं उत्पाद थाना को निदेशित किया गया कि इस वर्ष बिहार विधान सभा आम चुनाव होना है। इसलिए अपने-अपने थानान्तर्गत जप्त शराब का विनष्टीकरण प्रस्ताव एक सप्ताह के अन्दर समर्पित करना सुनिश्चित करेंगें।
रिपोर्टर