
34 परिचारी का काउंसलिंग किया गया
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 16, 2025
- 45 views
रोहतास । बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा रोहतास समाहरणालय अन्तर्गत कार्यालय परिचारी / परिचारी (विशिष्ट) पदो पर नियुक्ति हेतु 34 अनुशंसित अभ्यर्थियों का आज दिनांक 16.06.2025 को जनता दरबार हॉल, समाहरणालय, रोहतास, सासाराम में काउंसिलिंग आयोजित की गई।
काउंसिलिंग में नोडल पदाधिकारी-सह- स्थापना उप समाहर्त्ता, रोहतास, सासाराम तथा जांच दल पदाधिकारी जिला कल्यण पदाधिकारी/जिला योजना पदाधिकारी / परियोजना पदाधिकारी-सह- निदेशक, डी०आर०डी०ए० रोहतास, सासाराम उपस्थित रहें।
जिसमें 34 अनुशंसित अभ्यर्थियों के विरूद्ध 33 अभ्यर्थी उपस्थित हुए एवं उनके कागजातों / दस्तावेजों का सत्यापन किया गया।
रिपोर्टर